Stop Hair Fall Home Remedies
आज के इस दोर में हर कोई बालो के झड़ने की समस्या Stop Hair Fall Home Remedies से परेसान है आज कल जीवन सैली हि इतनी ख़राब हो गयी है जिसका सीधा असर उसके बालो पर पड़ता है औरउम्र से पहले हि बालो का झड़ना सुरु हो जाता है।

उपर से प्रदुसन और केमिकल से भी बालो पर असर पड़ता है आप लोग बालों के झड़ने से संबंधित समस्या के लिए घरेलू नुस्ख़ों को आजमा सकते है बालो के झड़ने की समस्या पे सुरु सुरु में लोगो द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है और बाद में सही समय पर इलाज नहीं हो पाता है। बाल झड़ने से रोकने के उपायों को जल्द से जल्द अपनाने की जरूरत होती है। Stop Hair Fall Home Remedies
बाल झड़ने के कारण
- अगर कोई व्यक्ति लम्बी बीमारी से गुजरता है,मानसिक तनाव से गुजरता है तो बालो का झाड़ना सामान्य है
- हार्मोन्स का आकस्मिक बदलाव बालो के झड़ने को बडावा देता है
- दवाइयों के दुष्प्रभाव के कारण
- वंशानुगत गंजापन या वंश में कोई गंजा है तो वह आनुवांशिकता के तौर पर मिल सकता है।
- सिर की त्वचा में फफूंद से संक्रमण हो जाता है तो बीच-बीच में बाल झड़ते है।
- फंगल इंफेक्शन
- मनोवैज्ञानिक तनाव
बालों को झड़ने से रोकने के उपाय
Stop Hair Fall Home Remedies: सबसे पहले बाल झड़ने की समस्या से बचने के लिए खान-पान के साथ एक अच्छी जीवन शैली को अपनाना चाइये जंक फूड का सेवन न करके फल एवं सब्जियों का अधिक सेवन करें।अत्यधिक तनाव के कारण एक प्रदूषित वातावरण में रहने के कारण बाल झड़ते है।
प्याज का रस – अपने सिर में प्याज का रस लगाकर मसाज करें।इस प्रक्रिया को सोने से पहले करे तथा सुबह अच्छी तरह से बालों को धो लें। प्याज के रस में सल्फर की मात्रा होती है, ये टिशु में मौजूद कोलाजेन के उत्पादन को बढ़ावा देते है। जिससे बालो का झड़ना काफी हद तक कम होता है Stop Hair Fall Home Remedies
इसके साथ हि अपने सिर में लहसुन का रस और अदरक के रस का भी इस्तेमाल कर सकते है
बादाम के तेल से मालिश – बालों को झड़ने से रोकने में बादाम का तेल भी बहुत ही उपयोगी है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर आपके बाल रूखे और बेजान होने के कारण झड़ रहे हैं तो बादाम के तेल से सिर की मसाज करें। इससे बालों का रूखापन दूर होता है और बालों का झड़ना कम होता है।
बालों का झड़ना कम करे ग्रीन टी
Stop Hair Fall Home Remedies: ग्रीन टी को बाल झड़ने की दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रीन टी को एक कप पानी में मिलाकर अपने सिर में लगा लें और इसे करीब एक घंटे तक छोड़ दें। ग्रीन टी में एन्टीऑक्सिडेंट होता है जो बालों झड़ने से रोकने में मदद करते हैं।
बालों के झड़ने का घरेलू उपाय नमक और काली मिर्च से-बाल झड़ने के उपाय के लिए आप नमक और काली मिर्च का प्रयोग कर सकते हैं। पिसा हुआ नमक व काली मिर्च 1-1 चम्मच नारियल का तेल पांच चम्मच मिलाकर गंजेपन वाले स्थान पर लगाने से बाल आ जाते है।
अनार के पत्तों से-अनार को भी बाल झड़ने की दवा के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अनार का रस नहीं बल्कि अनार के पत्ते भी बालों का झड़ना रोक सकते हैं। अनार के पत्तों का रस 1 लीटर तथा पत्तों की लुगदी 100 ग्राम लेकर आधा लीटर सरसों के तेल में मिलाकर पकायें, जब तेल ही बचे तो उसे उतार कर छान लें और शीशी में रख लें, इसका इस्तेमाल रोज करे।
Important Links
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |