Kfin Technologies IPO
KFin Technologies अपने IPO (Kfin Technologies IPO) से 6300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर काम कर रही है ! शेयर मार्केट में आईपीओ से पैसा लगाकर कमाई करने वाले निवेसको के लिए कमाई करने का एक और मोका आ रहा है जानकारी मिली है की kfin technologies अपने आईपीओ को 19 दिसम्बर 2022 को लोंच कर सकती है

Kfin technologies मार्किट में जो एसेट मेनेजर को टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित वितीय सेवाए प्रदान करती है यह कंपनी देश की फाइनेंस कंपनियो में से एक अग्रणी कंपनी है सूत्रों की माने तो kfin technologies 16 दिसम्बर को इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इश्यु प्राइस जारी करने की है और 19 से 21 दिसम्बर को बाकि निवेसको के लिए खोला जा रहा है Kfin Technologies IPO
इस कंपनी के आईपीओ में बड़े बड़े इंस्टीट्यूशनल आगे आये है जिसमे कोटक महिंद्रा कैपिटल , आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ,iifl सिक्यूरिटी और jp मॉर्गन आदि नाम शामिल है
Kotak Mahindra Bank की हिस्सादारी
Kotak Mahindra bank पिछले साल एस कंपनी में 310 करोड़ का निवेश कर 10 प्रतिसत हिस्सादारी खरीद ली थी
इस कंपनी के मौजूदा प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड की कंपनी में 74.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है Kfin Tech निवेशक होने के साथ म्यूचुअल फंड, बीमा और पेंशन जैसे एसेट क्लास में वित्तीय समाधान प्रदान करता है.
कंपनी भारत के अलावा मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग में ग्राहकों को सेवा प्रदान करति है केफिन 31 जनवरी, 2022 तक सेवित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) ग्राहकों की संख्या के आधार पर भारतीय म्यूचुअल फंड के लिए देश का सबसे बड़ा निवेशक समाधान प्रदाता है. फर्म भारत में 42 एएमसी में से 25 को सेवाएं प्रदान करती है, जो 60 प्रतिशत बाजार का प्रतिनिधित्व करती है
Important Links
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |