How to Create Paytm Account
Paytm 2010 (How to create Paytm account) में आया था। कम्पनी का मुख्यालय नोएडा, भारत में हैं। शुरुआत में मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज किया करती थी। बाद में बिजली के बिल गैस बिन पानी बिन बीमा साथ ही साथ विभिन्न होटलों के रिचार्जिंग एवं बिल भुगतान प्रदान करती है।

पेटीएम ने 2012 में भारत के ही कॉमर्स मार्केट में अपना पहला कदम रखा। पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट एवं ऐप हैं। पेटीएम एक डिजिटल वॉलेट की तरफ भी कार्य करता है।
Paytm (पेटीएम) एक वर्चुअल वॉलेट एप्लीकेशन है इसे ई वॉलेट भी कहा जाता है। पेटीएम एप के द्वारा पैसों का लेनदेन कर सकते हैं, ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते हैं, किसी भी प्रकार का रिचार्ज कर सकते हैं, पैसों का स्थानांतरण, एवम् ऑनलाइन शॉपिंग एप के रूप में भी सेवाएं प्रदान करता है। How to Create Paytm Account
What Is Paytm
हम इस आर्टिकल में जानेंगे पेटीएम क्या है और पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है क्या प्रक्रिया है?
पेटीएम डिजिटल वॉलेट हैं, ई-कॉमर्स ऐप है। पेटीएम एक प्रकार का डिजिटल वॉलेट है जिसमें आप पैसे रख सकते हैं। और आप किसी को भुगतान भी कर सकते हैं। यह वाॅलेट सभी जगह स्वीकार्य है।
पेटीएम वेबसाइट या ऐप का उपयोग करके इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Paytm Account बनाने के लिए आवश्यकता
सबसे पहले पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
Paytm Full Form: Paytm का हिंदी में पूरा नाम हैं। “Pay Through Mobile” यानी मोबाइल के माध्यम से भुगतान करना। How to Create Paytm Account
How To Use Paytm Account
Paytm अकाउंट अपने उपयोगकर्ताओं को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है। पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करके कैशलेस लेनदेन के करने के लिए पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं। पेटीएम वॉलेट के माध्यम से दूसरे पेटीएम वॉलेट में 1 लाख तक ट्रांसफर कर सकते हैं बिना किसी चार्ज के।
How To Create Paytm Account
पेटीएम के द्वारा आप किसी को पैसे भेज सकते हैं या फिर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। उससे पहले आप सभी के पास एक पेटीएम का अकाउंट होना आवश्यक है। इस आर्टिकल में जानेंगे पेटीएम अकाउंट कैसे बनाया जाता है क्या प्रक्रिया है?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना है।
- एटीएम को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और फिर न्यू क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आ जाएगा मोबाइल नंबर भरें।
- मोबाइल नंबर डालकर Proceed Securely बटन पर क्लिक करके।
- आपके नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा उस पासवर्ड को एंटर करें।
- फिर आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करने का विकल्प मिल जाएगा अकाउंट ऐड कर सकते हैं। सिर्फ आपके मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट ऐड किया जा सकता है।
- अगले पेज पर आपको अपना नाम जन्मतिथि लिंग आदि जानकारी भरनी होगी एवं कंफर्म पर क्लिक करना होगा। How to Create Paytm Account
- कंफर्म पर क्लिक करने के बाद आपका एक नया अकाउंट पेटीएम पर बन जाएगा।
इस प्रकार आप पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं।
How To KYC In Paytm
पेटीएम पर आपको केवाईसी करनी होती है। KYC Full Form -Know Your Credentials होता हैं। कस्टंबर की पहचान के लिए सरकार आईडी को वेरीफिकेशन करती है। इसके लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज लगता है आधार कार्ड। इसके अलावा वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आदि से भी केवाईसी करवा सकते हैं।
पेटीएम में केवाईसी करवाने से क्या होता है आपकी वालिद की लिमिट 10000 से बढ़कर एक लाख तक पहुंच जाती है यदि आप पेटीएम अकाउंट की केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आप किसी भी पेटीएम वॉलेट में पैसा 10000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं इससे ज्यादा ट्रांसफर करने के लिए आपको Full KYC करवानी होती है। How to Create Paytm Account
पेटीएम में केवाईसी करवाने के लिए केवाईसी का ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करना होता है जैसे क्लिक करेंगे तो आपको एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट का ऑप्शन आएगा आधार कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड इत्यादि एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है। इस तरह आप केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं|
Paytm KIya Hain | What Is Paytm | How To Creat Paytm Account | Paytm Account Kaise Banaye | Paytm Account Bnane Ke Fayde | Benefits Paytm Account | Paytm Account Important Documents | Paytm Account Kaise Banaya Jata hain, How to Create Paytm Account
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |