Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

CSB Recruitment 2023 : सीएसबी भर्ती 2023 के तहत 142 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवदेन

CSB Recruitment 2023

केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB Recruitment 2023) ने 142 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं | योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं | यह भर्ती विभिन्न 142 पदों पर आयोजित हो रही है जिनका विवरण नीचे दिया गया है | ऑफिशियल वेबसाइट https://csb.gov.in/के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा | यहां इस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें |

CSB Recruitment 2023
CSB Recruitment 2023

CSB Recruitment 2023 Vacancy Details

सीएसबी भर्ती 2023 विभिन्न 142 पदों पर आयोजित हो रही है जिनका विवरण निम्न प्रकार से है –

  • Assistant Director – 04 पद
  • Computer Programmer – 01 पद
  • Assistant Superintendent (Admin) – 25 पद
  • Assistant Superintendent (Tech) – 05 पद
  • Stenographer Grade l – 04 पद
  • Library And Information Assistant – 02 पद
  • Junior Engineer (Electrical) – 05 पद
  • Junior Translator – 04 पद
  • Upper Division Clerk – 85 पद
  • Stenograoher Grade ll – 04 पद
  • Field Assistant – 01 पद
  • Cook – 01 पद

CSB Recruitment 2023 Important Dates

सीएसबी भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है | अधिसूचना के तहत इस भर्ती के लिए 24 दिसंबर 2022 से 16 जनवरी 2023 तक आवेदन किए जाएंगे |

CSB Recruitment 2023 Salary

यह भर्ती कुल 142 पदों के लिए हो रही हैं उसने वेतनमान 19,900 रुपए से 1,75,500 रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है |

CSB Recruitment 2023 Age Limit

यह भर्ती विभिन्न पदों पर आयोजित हो रही हैं तथा सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई हैं | आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है | इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को देखा जा सकता हैं |

CSB Recruitment 2023 Educational Qualification

Assistant Director = CA / Cost Accountant / Company Secretary / MBA / Master In Commerce
Computer Programmer = MSc / Graduate In Computer Science
Assistant Superintendent (Admin) = Bachelor’s Degree With 5 Years Experience
Assistant Superintendent (Tech) = Bachelor’s Degree
Stenographer Grade l = Bachelor’s Degree
Library And Information Assistant = Bachelor’s Degree In Library Science
Junior Engineer (Electrical) = Diploma In Electrical
Junior Translator = Master’s Degree In Hindi
Upper Division Clerk = Bachelor’s Degree
Stenograoher Grade ll = Bachelor’s Degree
Field Assistant = Matriculation With Science Or Diploma
Cook = Diploma In Catering

CSB Recruitment 2023 Application Fees

सीएसबी भर्ती 2023 में सामान्य , ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग (Group A) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए , सामान्य , ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग (Group B & Group C) के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया हैं | अनुसूचित जाति , महिला , अनुसूचित जनजाति और आरक्षित वर्गो के लिए आवेदन नि:शुल्क है |

CSB Recruitment 2023 Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply For CSB Recruitment 2023

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं | आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आप आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://csb.gov.in/ पर जाएं |
  • आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवे |
  • अब इस भर्ती के Notification के साइड में इस भर्ती के Apply Online लिंक पर क्लिक करें |
  • अब आवेदन पत्र भरें |
  • आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर देवें |
  • अंत में शुल्क का भुगतान करके इसकी हार्ड कॉपी अवश्य निकाल देवें |

Important Link

Apply Online Click Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
HomeClick Here

Leave a Comment