Blogging Se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉग्गिंग क्या है। और यह कैसे काम करता है इसके बारे में हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया था, आज हम जानेगे की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने से पहले आपको बात दे की अगर आप का ब्लॉग बनकर तयार हो जाता है और उसके बाद आप अपने ब्लॉग को अपनी वेबसाईट पर डालते है तो समज लो की आप की पैसे कमाने की जर्नी यही से सुरू हो जाती है । जब आपके ब्लॉग पर vigiter (आपके कंटेन्ट को पड़ने वाले) आते है । और आपका कंटेन्ट लोगों को खाफी पसंद आता है । लकिन एक बात का ध्यान रखे की आपका कंटेन्ट एक दम उनीक होना चाइए वह कही से कॉपी पेस्ट नहीं होना चाइए । एक वेबसाईट की इंकम उस पर दिखाए जाने वाले ad पर निर्बर करती है । लेकिन उसके लिए आपको गूगल adsenceses से एक बार अप्रूवल लेना पड़ता है । एक बार अप्रूवल मिल जाता है तो आपकी वेबसाईट से अर्निंग चालू हो जाती है
ये बात तो हो गयी की कंटेन्ट से पैसे कैसे कमाए अब आपको बताते है की ब्लॉगिंग से कितना पैसा काम सकते है इसके लिए आपको एक example से बताते है ।
अगर आपके बनाए हुए ब्लॉग पर हर महीने 1 लाख से ज्यादा का ट्राफिक आता है तो आप अपने ब्लॉग से कम से कम 1 से 1.5 लाख रुपये महीने की कमाई आसानी कर सकते है ।
ब्लॉगिंग एक ऐसा कार्य है जहा पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है । आप जितना अच्छा ब्लॉग राइटिंग करते जाएंगे और आपका ब्लॉग जितना लोगों को पसंद आएगा वो और लोगों को भेजेगे इससे आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बड़ेगा और जितना ज्यादा ट्राफिक बड़ेगा उतनी ही आपकी अर्निंग प्रभावित होगी । और इस तरह ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है । आपके ब्लॉग पर जीतने ad क्लिक होंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी ।
चलो आपको एक उदारण से बताते है । यदि आपके ब्लॉग पर 1000 vigiter आते है मतलब आपके ब्लॉग को पड़ने वाले और वे 50 ad पर क्लिक करते है. जिसकी Cpc आपको 0.10 मिलती है तो आप अपने ब्लॉग से लगबाग 50 doller की अर्निंग कर लेंगे ।
ब्लॉगिंग में कितने Page व्यू पर पैसे मिलते है
पेज व्यू की बात करे तो आपके ब्लॉग पर कितने ad दिखाए गए है और साथ मे उन ad पर कितने क्लिक आए । जीतने ad क्लिक आएंगे उस के अनुसार ही आपके ब्लॉग की अर्निंग काउन्ट की जाएगी
अगर आपके ब्लॉग पर 1000 Page View हुए है और 20 vigitero द्वारा ad पर क्लिक किया गया है तो आपको आपके पेज की cpc के अनुसार अर्निंग होगी अब आपको बताते है की cpc क्या होती है cpc मतलब cost per click ( जब कोई Advertiser गूगल Ads या अन्य किसी Ad नेटवर्क का इस्तेमाल करके सभी प्लेटफार्म पर Ad कैंपेन चलाता है जैसे की वेबसाइट और यूट्यूब पर तो जब भी कोई उस Ad पर क्लिक करेगा तो हर क्लिक का पैसा जिसका Ad है वह गूगल Ads या जिस Ad नेटवर्क का उपयोग किया है उसे देगा।) अगर आपको $0.05 CPC मिला है तो आपको 1$ की कमाई होगी. Adsense के अलावा ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप Hosting Affiliate, या affiliate marketing का ऊपयोग करके भी अच्छी कमाई कर सकते है.
अगर ब्लॉगिंग से रेगुलर इंकम करनी है तो आप जिस भी कंटेन्ट को लिख रहे हो उसके बारे मे अच्छे से rearch करे और अपने कंटेन्ट को कहि से कॉपी नहीं करे, और रोजाना अपने ब्लॉग को अपडेट रखे । इस तरह अपना ब्लॉग बनाकर रोजाना कमाई कर सकते है ।
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |