Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Banking Fraud Se Kese Bache ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें? यहाँ से देखें आसान तरीके

Banking Fraud Se Kese Bache

बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें? How To Avoid Banking Fraud | Banking Fraud Kiya Hain | Banking Fraud Losses | Banking Fraud Se Kese Bache | बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें हम इस आर्टिकल में जानेंगे बैंकिंग फ्रॉड क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है | Banking Fraud Kiya Hain | How To Avoid Banking Fraud

Banking Fraud Se Kese Bache
Banking Fraud Se Kese Bache

What Is Banking Fraud

बैंकिंग फ्रॉड को बैंक कपट भी कहा जाता है। अवैध तरीकों का प्रयोग करके किसी दूसरी वित्तीय संस्था के स्वामित्व वाले धन या पूंजी या अन्य संपत्ति को प्राप्त कर लेना या हथिया लेना बैंकिंग फ्रॉड कहलाता हैं। झूठे ही अपने को किसी बैंक या अन्य वित्तीय संस्था कहकर या बता कर जमा करता उसे धन प्राप्त करना भी एक प्रकार का बैंक फ्रॉड है।

वर्तमान में बैंकिंग सिस्टम पूरा ऑनलाइन हो गया है। आजकल लोगों को बैंक के चक्कर लगाने नहीं होते हैं घर बैठे पैसे आ जाते हैं और भेज भी सकते हैं। ऑनलाइन मोबाइल एप या नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। इन्हीं सब सुविधाओं के बीच में कहीं दुविधा उत्पन्न हो जाती है जिसमें से एक है। ऑनलाइन फ्रॉड या जिसे बैंकिंग फ्रॉड भी कहा जाता है। Banking Fraud Se Kese Bache

रोजाना कई बैंकिंग फ्रॉड के बारे में आसपास सुनने को मिलता है। इससे बेवजह आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। आज हम जानेंगे बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं क्या महत्वपूर्ण उपाय है। आजकल लोगों के साथ कहीं अलग अलग तरह से बैंकिंग फ्रॉड हो जाता है।

Banking Fraud क्या हैं। सोशल मीडिया , बैंकिंग एप्प इत्यादि माध्यम से इस्तेमाल करके फ्राॅडस्टर के द्वारा बैंक गतिविधि को अंजाम देने की क्रिया बैंकिंग फ्रॉड कहलाती है। जब तक कोई भी आसानी से किसी सिक्योरिटी को क्रेक नहीं कर सकता। जब तक बैंकिंग इंफॉर्मेशन हम उसको ना बताएं। जब हमारी सेंसिटिव बैंकिंग इंफॉर्मेशन नहीं चुरा सकता, तब तक कोई भी हैकर बैंकिंग फ्रॉड नहीं कर सकता। Banking Fraud Se Kese Bache

बैंकिंग फ्रॉडस्टर की पहचान

फ्राॅडस्टर हमसे बैंकिंग फ्रॉड करने के लिए पहले किसी माध्यम से ईमेल या किसी अन्य माध्यम से हमें संपर्क करेगा। और हमारी बैंकिंग इंफॉर्मेशन ( जैसे- नेट बैंकिंग पासवर्ड, डेबिट कार्ड नंबर, ओटीपी, पिन ) लेने का प्रयास करेगा। आप इसमें फंस जाते हैं तो आगे आप को आर्थिक नुकसान होता हैं। यानी हमारे बैंक अकाउंट से रुपयों का अवैध निकासी कर लेता है।

बैंकिंग फ्रॉड के प्रकार

एक बैंक फ्राॅडस्टर किस- किस प्रकार से आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड कर सकता है ? साइबर पुलिस विशेषज्ञ के अनुसार वर्तमान समय में फ्राॅडस्टरों की संख्या बढ़ रही है। बैंक खातों से पैसे चुराने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें कुछ मुख्य है :

सोशल मीडिया के माध्यम से – आप सभी एक सोशल मीडिया यूजर्स हो। यानी व्हाट्सएप , फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि Social Media एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे होंगे। आपके परिचित के नाम पर प्रोफाइल बनाकर आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड कर सकते हैं या आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके भी आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है। Banking Fraud Se Kese Bache

ईमेल के व्दारा – आपको किसी कंपनी या बैंक, वित्तीय संस्था के समान एक ईमेल आईडी बनाकर या वेबसाइट बनाकर दूसरों के बैंकिंग इवेंट के नाम पर लोगों से फॉर्म भरवा कर डाटा चुरा लेते हैं। उस डेटा का उपयोग अवैध बैंकिंग कार्यों में करते हैं।

जाॅब के नाम पर – जॉब के नाम पर भी आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है। इसमें किसी भी ईमेल या मैसेज के द्वारा कंपनी का एजेंट बताकर आपको जॉब की सूचना भेजी जाती है। और सिक्योरिटी फीस के नाम पर आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड करते हैं। Banking Fraud Se Kese Bache

OTP,ATM Information Etc. फ्राॅडस्टर कई अलग-अलग तरीकों से भी आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड कर सकता है।

बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें ?

  • आपका डेबिट कार्ड अपने रिश्तेदारों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग करने के लिए नहीं देना चाहिए।
  • फोन कॉल पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।
  • अपनी बैंकिंग जानकारी को हर वेबसाइट या ऐप पर सबमिट नहीं करनी चाहिए। जो वेबसाइट या एप 100% सिक्योर होती हैं। पेडलाॅक हैं तो ही बैंक सूचना भरें।
  • आपको फोन कॉल करके कस्टमर केयर एजेंट या बैंक स्टाफ या अन्य कोई एजेंट बताकर आपसे डेबिट कार्ड नंबर या ओटीपी की मांग करता है तो आप शेयर ना करें।
  • कोई कॉल करके आपको कैशबेक या लॉटरी के झांसे में फंसाता है तो आपको उनकी बातों से बचना चाहिए। Banking Fraud Se Kese Bache
  • ई-मेल पर या मैसेज में आयी अनजान कोई अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
  • डेबिट कार्ड का उपयोग करते समय सावधानी बरतें।
  • प्रत्येक अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड रखें।
  • वेबसाइट का यूआरएल जरूर चेक करें। वेबसाइट हमेशा HTTPS ‘S’ Secure होनी चाहिए।
  • अनजान फ्री वाईफाई का उपयोग करने से बचें।
  • किसी अनजान के साथ बैंकिंग डिटेल शेयर ना करें ।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • कुकीज़ को डिलीट करना ना भूले।
  • किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपने ओटीपी शेयर ना करें।

Important Links

Join Telegram Click Here
Home Click Here

इस प्रकार आप सतर्क रहकर बैंकिंग फ्रॉड से बच सकते हैं। Banking Fraud Avoid | How To Avoid Banking Frauds | Banking Fraud Se Kese Bach Sakte Hain | Banking Fraud Se Kese Bacha Jaa Sakta Hain बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें | बैंकिंग फ्रॉड क्या हैं | बैंकिंग फ्रॉड शिकायत कहां करें | बैंकिंग फ्रॉड How To Avoid Banking Fraud | Banking Fraud Se kese bache | Banking Fraud Kiya Hain | Loss Banking Fraud | Banking Fraud Se Kiya Samjhte Ho

Leave a Comment