Artillery Centre Nasik Recruitment 2023
आर्टिलरी सेंटर नासिक Artillery Centre Nasik Recruitment 2023 ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं | यह भर्ती LDC , MTS सफाईवाला और MTS लस्कर के 03 रिक्त पदों पर आयोजित की जा रही हैं | योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2023 तक इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं | यहां इस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें |

Artillery Centre Nasik Recruitment 2023 Vacancy Details
यह भर्ती कुल 3 पदों के लिए की जा रही है जिनका विवरण निम्न प्रकार से है –
• एलडीसी – 01 पद
• एमटीएस(सफाईवाला) – 01 पद
• एमटीएस (लस्कर) – 01 पद
Artillery Centre Nasik Recruitment 2023 Important Dates
आर्टिलरी सेंटर नासिक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 24 दिसंबर 2022 तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 है |
Artillery Centre Nasik Recruitment 2023 Educational Qualification
यह भर्ती विभिन्न अलग-अलग पदों के लिए की जा रही है तथा सभी पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है –
LDC – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12 वीं कक्षा पास , कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट या 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग , DOEACC / MMCIT कोर्स या अन्य राज्यों से समकक्ष कंप्यूटर कोर्स |
MTS – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10 वीं कक्षा पास , व्यापार में 1 वर्ष के अनुभव के साथ संबंधित ट्रेड के कर्तव्यों से परिचित |
Artillery Centre Nasik Recruitment 2023 Salary
आर्टिलरी सेंटर भर्ती नाशिक 2023 में LDC पद के लिए वेतनमान 19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह तथा एमटीएस(सफाईवाला) , एमटीएस (लस्कर) के लिए वेतनमान 18,000 – 56,900 रुपए प्रतिमाह निर्धारीत हैं
Artillery Centre Nasik Recruitment 2023 Application Fees
आर्टिलरी सेंटर भर्ती नाशिक 2023 के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क हैं |
Artillery Centre Nasik Recruitment 2023 Age Limit
आर्टिलरी सेंटर भर्ती नाशिक 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | आरक्षित वर्गो के लिए सरकार के नियमानुसार छूट का प्रावधान है | 16 दिसंबर 2022 को आधार मानकर आयु की गणना की जाएगी |
Artillery Centre Nasik Recruitment 2023 Selection Process
अभ्यर्थियों का अंतिम चयन प्रक्रिया के द्वारा होगा –
- लिखित परीक्षा (150 अंक)
- स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
- परीक्षा में सामान्य विचार , सामान्य गणित , सामान्य ज्ञान और सामान्य अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे | कुल 150 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा | परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे है |
How To Apply For Artillery Centre Nasik Recruitment 2023
आर्टिलरी सेंटर नासिक भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा | आप आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जाएं |
- इस वेबसाइट के माध्यम से इस भर्ती का आवेदन फॉर्म एक अच्छे A4 साइज पेपर पर प्रिंट कर लेवे |
- अब आवेदन पत्र को सही से और ध्यान पूर्वक भर देवें |
- आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति को सेल्फ अटेस्टेड करके आवेदन पत्र के साथ लगा देवें |
- अब इस पूरे भरे हुए फॉर्म को एक लिफाफे में डाल कर दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट कर दे |
- —- डाक का पता – ” कमांडेंट मुख्यालय , आर्टिलरी सेंटर , नासिक रोड़ कैंप – 422102″
- यह ध्यान देने योग्य बात है कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे | आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 हैं |
Important Link
Application Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |